स्वच्छ अमृत महोत्सव, 2021 में वैभव पांडेय ने भाग लिया

Report by: Gaurav Pandey

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के 342 साफ शहरों को स्वछता के लिए सम्मानित किया। 

इन शहरों को  'स्वच्छ सर्वेक्षण 2021' में स्वच्छ और कचरा मुक्त होने के लिए अलग-अलग स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है।   

इंदौर शहर को पांचवीं बार पूरे भारत में स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है। राष्ट्रपति कोविंद ने इंदौर से आये नोडल अधिकारीयों को पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर के शहरों को भी सम्मानित किया गया। 


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सूरत (गुजरात) और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) को देश का दूसरा और तीसरा सबसे स्वच्छ शहर होने के लिए  भी सम्मानित किया। इस दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत यह सम्मान आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है।


उत्तर प्रदेश के वाराणसी मण्डल के वाराणसी नगर निगम को गंगा टाउन अवार्ड से सम्मानित किया गया।  उत्तर प्रदेश के एटा मंडल के अवागढ़ को स्वच्छ सर्वेक्षण में अग्रणी रहने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय श्री कौशल किशोर ने पुरस्कृत किया गया।  स्टेज पर केंद्रीय राज्य मंत्री से पुरस्कार ग्रहण करने वालों में सहायक अभियंता, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी डॉ आर के लाल एवं उत्तर प्रदेश स्वच्छता मिशन के स्टेट डाटा एनालिस्ट एवं मंडल कार्यक्रम प्रबंधक वाराणसी एवं सहारनपुर  वैभव पांडेय भी थे। 

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत भारत को कचरा-मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टकोण की तर्ज पर कचरा-मुक्त शहरों की श्रेणी के तहत प्रमाणित शहरों को इस समारोह में भी पुरस्कृत किया गया है। 




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पर्वतीय उत्तराखंड में स्वास्थ्य रक्षा बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है: लगेगा 3 दिवसीय विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी में फाग उत्सव का आयोजन

राजनगर रेसीडेंसी में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया