Posts

Showing posts from April, 2022

पर्वतीय उत्तराखंड में स्वास्थ्य रक्षा बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है: लगेगा 3 दिवसीय विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Image
तेरी कहानी का  तू बस हाल बता मैं हर किरदार अदा कर सकता हूँ (उड़ाया) रिपोर्ट@गौरव पांडेय   पर्वतीय उत्तराखंड में स्वास्थ्य रक्षा बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। डाक्टरों की कमी के साथ ही बुनियादी स्वास्थ सुविधाओं का निरंतर अकाल सा पड़ गया है।सरकारें भी कोशिश कर रही हैं लेकिन स्वास्थ्य बड़ा और गंभीर विषय है।हमारी ग्रामीण महिलाओं,बेटियों को अपनी दिक्कतों को बात करने के लिए महिला विशेषज्ञ नहीं मिलती,छोटी मोटी समस्याओं को हम सभी ध्यान ही नहीं देते।बड़े बुजुर्गों की अपनी परेशानियां हैं।इन सबको एक साथ इलाज और सुझाव देने की व्यवस्था दूर है या है ही नहीं। उन व्यवस्थाओं पर अत्यधिक बोझ है।भीड़ में हमारे लोगों को बहुत दिक्कत होती है।इलाज के नाम पर झोला छाप और अर्ध प्रशिक्षित लोगों के हवाले होना मजबूरी है। इन सबका समाधान यही हो सकता है कि बहुत सारे डाक्टर एक साथ एक छत पर आसानी से उपलब्ध हो जाएं। 13,14,15 मई 2022 को राजकीय इंटर कॉलेज सूपी में होप फाउंडेशन और डाक्टर आसित खन्ना जी ऐसा एक प्रयास कर रहे हैं। मुफ्त में जांच, सुझाव और जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ ही वे डाक्टरों की बड़ी टीम के साथ लोगों