राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी में फाग उत्सव का आयोजन

 राजनगर रेजीडेंसी सोसायटी में महिलाओं ने "फाग उत्सव 2022" का आयोजन किया।



राजनगर एक्सटेंशन स्थित राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी में महिलाओं द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सोसायटी की महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके किया। फागोत्सव कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण समूह बनाकर पारम्परिक नृत्य,फूलों की होली,कैटवॉक और विभिन्न प्रकार के प्रश्नोत्तरी खेलों का रहा ।

इस अवसर पर बच्चे भी बहुत उत्साहित दिखे और विभिन्न प्रकार के खेलों व नृत्य में हिस्सा लिया।

सभी महिलाओं का कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम मिलकर होते रहने चाहिए। जिससे आपस मे एक दूसरे को समझने व मिलने का अवसर मिलता रहे।

कार्यक्रम का संचालन सोसायटी की ही दो  बच्चियां शुभांगी और महिमा ने सफलता पूर्वक किया।

कार्यक्रम को सफल और दिलचस्प बनाने के लिए  रीता सिंह,सुजाता शर्मा,अंजना सिंह,इंदिरा,रचना,प्रीती पूजा भाटी,रीना,नेहा,श्रद्धा,श्वेता, अंशिका,पूजा गर्ग,नीलू ,रश्मि आदि ने अहम योगदान दिया।

Comments

Popular posts from this blog

पर्वतीय उत्तराखंड में स्वास्थ्य रक्षा बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है: लगेगा 3 दिवसीय विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

राजनगर रेसीडेंसी में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया