Posts

पर्वतीय उत्तराखंड में स्वास्थ्य रक्षा बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है: लगेगा 3 दिवसीय विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Image
तेरी कहानी का  तू बस हाल बता मैं हर किरदार अदा कर सकता हूँ (उड़ाया) रिपोर्ट@गौरव पांडेय   पर्वतीय उत्तराखंड में स्वास्थ्य रक्षा बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। डाक्टरों की कमी के साथ ही बुनियादी स्वास्थ सुविधाओं का निरंतर अकाल सा पड़ गया है।सरकारें भी कोशिश कर रही हैं लेकिन स्वास्थ्य बड़ा और गंभीर विषय है।हमारी ग्रामीण महिलाओं,बेटियों को अपनी दिक्कतों को बात करने के लिए महिला विशेषज्ञ नहीं मिलती,छोटी मोटी समस्याओं को हम सभी ध्यान ही नहीं देते।बड़े बुजुर्गों की अपनी परेशानियां हैं।इन सबको एक साथ इलाज और सुझाव देने की व्यवस्था दूर है या है ही नहीं। उन व्यवस्थाओं पर अत्यधिक बोझ है।भीड़ में हमारे लोगों को बहुत दिक्कत होती है।इलाज के नाम पर झोला छाप और अर्ध प्रशिक्षित लोगों के हवाले होना मजबूरी है। इन सबका समाधान यही हो सकता है कि बहुत सारे डाक्टर एक साथ एक छत पर आसानी से उपलब्ध हो जाएं। 13,14,15 मई 2022 को राजकीय इंटर कॉलेज सूपी में होप फाउंडेशन और डाक्टर आसित खन्ना जी ऐसा एक प्रयास कर रहे हैं। मुफ्त में जांच, सुझाव और जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ ही वे डाक्टरों की बड़ी टीम के साथ लोगों

राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी में फाग उत्सव का आयोजन

Image
 राजनगर रेजीडेंसी सोसायटी में महिलाओं ने "फाग उत्सव 2022" का आयोजन किया। राजनगर एक्सटेंशन स्थित राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी में महिलाओं द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सोसायटी की महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके किया। फागोत्सव कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण समूह बनाकर पारम्परिक नृत्य,फूलों की होली,कैटवॉक और विभिन्न प्रकार के प्रश्नोत्तरी खेलों का रहा । इस अवसर पर बच्चे भी बहुत उत्साहित दिखे और विभिन्न प्रकार के खेलों व नृत्य में हिस्सा लिया। सभी महिलाओं का कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम मिलकर होते रहने चाहिए। जिससे आपस मे एक दूसरे को समझने व मिलने का अवसर मिलता रहे। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी की ही दो  बच्चियां शुभांगी और महिमा ने सफलता पूर्वक किया। कार्यक्रम को सफल और दिलचस्प बनाने के लिए  रीता सिंह,सुजाता शर्मा,अंजना सिंह,इंदिरा,रचना,प्रीती पूजा भाटी,रीना,नेहा,श्रद्धा,श्वेता, अंशिका,पूजा गर्ग,नीलू ,रश्मि आदि ने अहम योगदान दिया।

राजनगर रेसीडेंसी में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

Image
गाजियाबाद की राजनगर रेसीडेंसी के निवासियों द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम  से मनाया गया ।  ध्वजारोहण के बाद सभी निवासियों ने देश की रक्षा और अपने सतत योगदान प्रदान करने की शपथ ली। इसके अलावा बच्चों ने भी ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिनमें देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत हुए और वक्ताओं ने शहीदों को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर देशभक्ति से ओत प्रोत एक कविता भी पढ़ी गयी जो इस प्रकार है  आओ आजादी के मतवालों,  देशभक्ति की लौ फिर से जलाएं,  जो भूले हैं, जो भटके हैं  उनको फिर से गले लगाएं,  आओ गणतंत्र दिवस की वेला पर,  हम सब मिलकर यह शुभ प्रण लें,   राग, द्वेष, वैमनस्य न रहने पाए आओ भारत को फिर से विश्व गुरु बनाएं।  गणतंत्र   दिवस समारोह में महेंद्र पाल सिंह, रामावतार, लवलेश गर्ग, एस पी सिंह, डॉ मनीष चौहान, अंशु सिंह, हरबीर सिंह, राजीव गुप्ता, हर्ष चौधरी, पीसी जोशी, रुचि सिंघल, रीना ने विशेष रूप से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  कार्यक्रम के आयोजन का प्रबंधन सोसाइटी की देख रेख करने वाले कर्मचारियों ने किया। 

राजनगर रेजीडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन के निवासियों ने सी डी एस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी तथा अन्य सेना के अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
Report@Gaurav Pandey देश की एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद हवाई दुघर्टना में शहीद हुए भारत के प्रथम सी डी एस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी माधुलिका रावत तथा अन्य सेना के अधिकारियों को आज राजनगर रेजीडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद के निवासियों ने आज सुबह 13 दिसंबर को श्रद्धांजलि अर्पित की । शहीदों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया ।  आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ निवासी महेंद्र पाल सिंह ने इस अवसर पर अपने सादर सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जो जनरल विपिन रावत जी ने हमें भाविष्य के लिए बोला था कि  हमे आने वाले समय पर ढाई मोर्चे पर लड़ाई लड़नी होगी और उसके लिए हम सब को अब तैयार रहना होगा और यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  बता दें कि 'हमारी सेना ढाई मोर्चों पर एक साथ जंग लड़ने के लिए तैयार है.' जनरल बिपिन रावत ने जून 2017 में ये बयान तब दिया था जब वो आर्मी चीफ थे। जनरल बिपिन रावत के इस बयान का मतलब था कि भारतीय सेना चीन, पाकिस्तान एवं आतंकवाद से एक साथ निपटने में सक्षम है। जनरल  रावत ने ये बयान इसलिए दिया था क्योंकि उन्होंने कहा था कि अगर चीन के साथ संघर्ष की न

पहली गोली हमारी नहीं होगी लेकिन उसके बाद गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगे

Image
8 दिसंबर 2021 तमिलनाडु के नीलगिरी में आज एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करना शुरू हो गया है। एक ट्वीट में, भारतीय वायु सेना ने बुधवार शाम को पुष्टि की कि जनरल रावत, जो भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे, और उनकी पत्नी मधुलिका रावत उन 13 लोगों में शामिल थे, जिनकी घातक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पीएम मोदी ने दुख जताते हुए लिखा, जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त। उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनरल रावत को “सबसे बहादुर सैनिकों में से एक” कहा और कहा कि उनके योगदान को “शब्दों में नहीं रखा जा सकता”। “देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है। वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है। उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को नहीं रखा जा सकता है। शब्दों में। मुझे गहरा दुख हुआ

स्वच्छ अमृत महोत्सव, 2021 में वैभव पांडेय ने भाग लिया

Image
Report by: Gaurav Pandey दिल्ली के विज्ञान भवन में आज भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के 342 साफ शहरों को स्वछता के लिए सम्मानित किया।  इन शहरों को  'स्वच्छ सर्वेक्षण 2021' में स्वच्छ और कचरा मुक्त होने के लिए अलग-अलग स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है।    इंदौर शहर को पांचवीं बार पूरे भारत में स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है। राष्ट्रपति कोविंद ने इंदौर से आये नोडल अधिकारीयों को पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर के शहरों को भी सम्मानित किया गया।  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सूरत (गुजरात) और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) को देश का दूसरा और तीसरा सबसे स्वच्छ शहर होने के लिए  भी सम्मानित किया। इस दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत यह सम्मान आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी मण्डल के वाराणसी नगर निगम को गंगा टाउन अवार्ड से सम्मानित किया गया।  उत्तर प्रदेश के एटा मंडल के अवागढ़ को स्वच्छ सर्वेक्षण में अग