Posts

Showing posts from January, 2022

राजनगर रेसीडेंसी में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

Image
गाजियाबाद की राजनगर रेसीडेंसी के निवासियों द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम  से मनाया गया ।  ध्वजारोहण के बाद सभी निवासियों ने देश की रक्षा और अपने सतत योगदान प्रदान करने की शपथ ली। इसके अलावा बच्चों ने भी ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिनमें देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत हुए और वक्ताओं ने शहीदों को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर देशभक्ति से ओत प्रोत एक कविता भी पढ़ी गयी जो इस प्रकार है  आओ आजादी के मतवालों,  देशभक्ति की लौ फिर से जलाएं,  जो भूले हैं, जो भटके हैं  उनको फिर से गले लगाएं,  आओ गणतंत्र दिवस की वेला पर,  हम सब मिलकर यह शुभ प्रण लें,   राग, द्वेष, वैमनस्य न रहने पाए आओ भारत को फिर से विश्व गुरु बनाएं।  गणतंत्र   दिवस समारोह में महेंद्र पाल सिंह, रामावतार, लवलेश गर्ग, एस पी सिंह, डॉ मनीष चौहान, अंशु सिंह, हरबीर सिंह, राजीव गुप्ता, हर्ष चौधरी, पीसी जोशी, रुचि सिंघल, रीना ने विशेष रूप से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  कार्यक्रम के आयोजन का प्रबंध...